मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रोटी बैंक की तर्ज पर खुला 'मास्क बैंक', जरूरतमंदों को फ्री में मिलेगा मास्क

नरसिंहपुर जिले की तेंदूखेड़ा तहसील में नगर परिषद ने मास्क बैंक खोला है. जिसमें लोग मास्क दान कर सकेंगे, जिन्हें जरूरतमंदों को फ्री में बांटा जाएगा.

The needy will get free masks in the mask bank of Narsinghpur
रोटी बैंक की तर्ज पर खुला मास्क बैंक

By

Published : Aug 2, 2020, 12:11 AM IST

नरसिंहपुर।जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. ऐसे में तेंदूखेड़ा नगर परिषद ने लोगों को कोरोना से बचाने लिए एक अनोखी शुरू की है. जिसके तहत एक मास्क बैंक खोला है. इसमें लोग मास्क दान कर सकेंगे, जिन्हें जरूरतमंदों को फ्री में बांटा जाएगा. इस मुहिम की शुरुआत आज से ही कर दी गई है.

मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैंक में कोई भी दानदाता मास्क दे सकता है. कोई भी जरूरतमंद यहां से मास्क ले भी सकता है. जो भी दानदाता मास्क देना चाहते है, वो 8226074121 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं अनुविभागीय अधिकारी आरएस राजपूत ने कहा कि मास्क पहनिए और मास्क पहनाइए, खुद बचिए और जिंदगी बचाइए. उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए आपके शहर में मास्क बैंक स्थापित किया गया है.

कोरोना संकट के दौरान देखा गया है कि आमतौर पर लोग बिना मास्क के गुजरते रहते हैं, जिससे कोरोना का संक्रमण बना रहता है. इनमें से कई लोग लापरवाही के कारण ऐसा करते हैं जबकि कई लोगों के के पास मास्क खरीदने के पैसे नहीं होते हैं, ऐसे में इस मुहिम से इन जरूरतंदों को मास्क दिया जा सकेगा. इस तरह कोरोना संक्रमण से देश की बड़ी आबादी को बचाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details