कोरोना का खौफ: सड़क से कोई संदिग्ध न पहुंचे गांव, इसलिए कलेक्टर ने खुदवा दिया गड्ढा
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारी भी अपने स्तर पर काम कर रहे हैं. जिले की सीमाओं को सील किया जा रहा है.
नरसिंहपुर।कोरोना वायरस के चलते पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. इसी को देखते हुए नरसिंहपुर जिले के कलेक्टर दीपक सक्सेना के आदेश पर जिले की सीमाओं को सील किया जा रहा है. रोड पर 4 फीट गहरे गड्ढे खुदवाकर रोड को बंद किया जा रहा है. जिससे दूसरे जिले से आने वाले लोगों को रोका जा सके.
दरअसल तेंदूखेड़ा क्षेत्र की सीमाएं रायसेन और सागर जिले से मिलती हैं. प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है. वहीं जिले से कुछ लोग इंदौर में रह रहे थे, कोरोना के डर से अपने-अपने घर वापस लौट रहे हैं. उन सभी लोगों को रोकने के लिए मेन रोड पर चैक पोस्ट और बाकी अन्य सभी रास्तों को जेसीबी से 4 फुट गड्ढे खोदे जा रहे हैं.