नरसिंहपुर। गोटेगांव स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के बाहर एक शिक्षक को पैसे मिले, जिसे उन्होंने मानवता दिखाते हुए बैंक में जमा कर दिया. उन्होंने बैंक मैनेजर को बताया कि एटीएम के पास 3000 हजार रुपए मिले हैं, जो कि रुमाल में बंधे हुए थे. बैंक भी अब पैसे किसके हैं, इसकी पड़ताल में जुट गया है. उन्होंने कहा कि एटीएम लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चैक किया जा रहा है. पैसे किसके हैं, इस संबंध में जानकारी हासिल की जा रही है.
एटीएम के बाहर शिक्षक को मिले पैसे, बैंक में करवाए जमा - narsinghpur teacher
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में एक शिक्षक ने रुमाल में बंधे मिले हुए पैसों को बैंक के हवाले कर दिया है. शिक्षक की इमानदारी की हर तरफ सराहना की जा रही है.
दरअसल, गोटेगांव बतौर शिक्षक पदस्थ विश्वनाथ पटेल शुक्रवार को बैंक के एटीएम गए हुए थे, जहां उन्होंने देखा कि रुमाल में बंधे हुए पैसे पड़े हैं, जिसे उन्होंने उठाकर बैंक मैनेजर को सुपुर्द कर दिए हैं. बैंक प्रबंधक ने कहा कि एटीएम का सीसीटीवी चेक कर संबंधित व्यक्ति की पहचान की जा रही है. इसकी जानकारी लगते ही संबंधित व्यक्ति को सूचित कर पैसे उसके सुपुर्द कर दिए जाएंगे.
आज जहां पैसे के लिए लोग अपनों का गला काटने पर उतारू हो जाते हैं, ऐसे वक्त में एक शिक्षक का पैसे इमानदारी के साथ बैंक में जमा करवा देना मानवता की मिसाल है. शिक्षक की इमानदारी को काफी सराहा जा रहा है. साथ ही शिक्षक का यह सराहनीय कार्य लोगों के लिए इमानदारी की मिसाल बन गया है.