मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशिक्षण के जरिये तराशा जा रहा खेल का भविष्य, ऐसे तैयार किये जा रहे नये खिलाड़ी - नरसिंहपुर

बच्चो में खेल के प्रति रुझान बढ़ाने एंव खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल एंव युवा कल्याण विभाग ने ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया है, जहां बच्चों को हॉकी और फुटबॉल जैसे इंटरनेशनल खेल के गुर सिखाए जा रहे हैं.

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर

By

Published : May 28, 2019, 8:14 PM IST

नरसिंहपुर। बच्चो में खेल के प्रति रुझान बढ़ाने एंव खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल एंव युवा कल्याण विभाग ने ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया है. जहां बच्चों को हॉकी और फुटबॉल जैसे इंटरनेशनल खेल के गुर सिखाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में नरसिंहपुर जिले के करीब 120 से 130 बच्चों के अंदर की कला-कौशल को निखारा जा रहा है. इसके जरिए बच्चों के खेल करियर को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.

हाथों में हॉकी स्टिक लिए ये बच्चे आने वाले कल की तस्वीर गढ़ने में लगे हैं, दूसरी ओर फुटबॉल में अपना जौहर दिखा रहे ये बच्चे कोच की निगरानी में खुद के अंदर की प्रतिभा निखार रहे हैं. जिसके लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर उन्हें तराश रहा है. खास बात ये है कि इन्हीं बच्चों में से कुछ प्रतिभाएं ऐसी भी निखर कर सामने आई हैं, जो स्टेट टूर्नामेंट से लेकर नेशनल स्तर के हॉकी और फुटबॉल टूर्नामेंट में चुनौती बन रहे हैं.

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर

खेल एंव युवा कल्याण विभाग के प्रशिक्षक कोच बताते हैं कि इसी तरह के छोटे-छोटे आयोजन बच्चों में खेल के प्रति रूचि बढ़ाते हैं और उनके अंदर खेल की भावना को जगाकर उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनाते हैं. उन्हें फिटनेस के प्रति जागरूक भी करते हैं और यही पहल आगे चलकर उन्हें बेहतर खिलाड़ी के रूप में स्थापित भी करती है. जिसके परिमाण भी सामने आ रहे हैं. यहां से सीखे हुए खिलाड़ी स्टेट से लेकर नेशनल स्तर के आयोजनों में अपने हुनर का दम दिखा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details