नरसिंहपुर। पूरे देश में कोरोना वायरस की महामारी के लिए सतर्कता बरती जा रही है. वहीं दूसरी तरफ एक संब इंस्पेक्टर ने अपनी ड्यूटी को आगे रखकर नई मिसाल पेश की है, नरसिंहपुर जिले के डोभी अल्हेनी के रहने वाले नितिन पटेल ने जो इंदौर में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. नितिन पटेल की शादी आने वाले 20 अप्रैल 2020 को होने वाली थी, लेकिन उन्होंने इंदौर जैसे संवेदनशील क्षेत्र में ही रहकर अपनी ड्यूटी निभाने को जरूरी समझा और शादी को टाल दिया.
कोरोना के चलते सब इंस्पेक्टर ने टाल दी अपनी शादी, इलाके में खूब हो रही चर्चा - सब इंस्पेक्टर नितिन पटेल
इंदौर जिले में पदस्थ सब इंस्पेक्टर नितिन पटेल की शादी 20 अप्रैल को होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शादी टाल दी गई.
सब इंस्पेक्टर ने 20 अप्रैल को होने वाली शादी की स्थगित
दरअसल शादी के लिए होटल बुक की गई थी. 15 अप्रैल 2020 से उन्हें छुट्टियां भी मिल चुकी थी. घर में पूरी तैयारियां हो चुकी थी, पर नितिन पटेल ने शादी को टाल दिया. साथ ही अपने पिता को छुट्टियां कैंसिल करने के लिए कहा.