नरसिंहपुर। गोटेगांव परमहंसी गंगा आश्रम की ओर से गोटेगांव की तरफ जा रही कार जिसमें 3 से 4 लोग सवार थे, वह कार नियंत्रण होकर नावनिवारी मोड़ के पास बनी एक दुकान में जा घुसी, हालांकि इस दुर्घना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. ये हादसा इसलिए टल गया कि दुकान बंद थी, अन्यथा दुकान खुली होने से बड़ा हादसा हो सकता था.
अनियंत्रित कार बंद दुकान में घुसने के बाद खेत में पलटी, कोई हताहत नहीं - Narsinghpur news
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई, ये हादसा नाव निवारी के मोड़ के पास हुआ, हालांकि कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं.
narsinghpur
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि कार चालक शराब के नशे में था, इसलिए ये दुर्घटना घटी. जिससे कार बंद दुकान में जा घुसी और उसके बाद खेत में जाकर पलट गई, हालांकि कार पलटने से इस घटना में कार में सवार तीन से चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं, कार बगासपुर के नर्मदा प्रसाद चौधरी की बताई जा रही है.