नरसिंहपुर।कोरोना वायरस के प्रकोप से लड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में तेंदूखेड़ा नगर परिषद में कोरोना वायरस के चलते कलेक्टर वेद प्रकाश के आदेश अनुसार शनिवार और रविवार को पूर्णता लॉकडाउन किया गया है. वहीं तेन्दूखेड़ा पुलिस लगातार सख्ती बरतते हुए नजर आ रही है, ताकि संक्रमण का कहर थम सके.
कोरोना इफेक्ट: तेंदूखेड़ा पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को दी समझाइश - Station Incharge Saroj Thakur
नरसिंहपुर जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को तेंदूखेड़ा पुलिस द्वारा हिदायत दी जा रही है. इस कार्रवाई के दौरान एसआई सरोज ठाकुर, मनीष मरावी सहित पुलिस बल शामिल रहा.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को दी समझाइश
कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार लोगों को समझाइश दी जा रही है, जिसमें थाने के सामने पुलिस वाहन चालक सहित सड़कों पर घूमने वाले लोगों को रोककर सलाह दे रही है. इस दौरान आम जनता को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, बार-बार हाथ धोने सहित अति-आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलने की हिदायत दी जा रही है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सरोज ठाकुर, मनीष मरावी सहित पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे.