नरसिंहपुर।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसके चलते करेली पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पहले मामले में पुलिस ने झामर गांव निवासी निशांत मेहरा को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झामर गांव निवासी हरिशंकर चकरा को धर दबोचा है.
मादक पदार्थ की तस्करी पर पुलिस ने की कार्रवाई, दो गिरफ्तार - Drug smuggling
नरसिंहपुर में पुलिस ने दो मामलों में कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनो मामलों में करीब 66 हजार का मादक पदार्थ जब्त किया है.
दरअसल, करेली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि झामर निवासी निशांत उर्फ निस्सू मेहरा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के लिए जा रहा है, जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी के कब्जे से एक किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 16 हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
इसी तरह एक और मामले में करेली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झामर गांव निवासी आरोपी हरिशंकर उर्फ चकरा चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से पांच किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किया है, जिसकी कीमत 50 हजार से अधिक बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. साथ ही दोनों ही मामलों में कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मियों के उत्साहवर्धन के लिए पुलिस अधीक्षक ने उचित पुरस्कार देने की घोषणा की है.