मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दहेज न मिलने पर गर्भवती पत्नी को पति ने खिलाया जहर, चरित्रहीनता के भी लगाए आरोप

नरसिंहपुर के कमती इलाके में एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी को जहर खिलाकर जान से मारने की कोशिश की.

दहेज लोभी ने गर्भवती महिला को खिलाया जहर

By

Published : Oct 20, 2019, 2:44 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 3:43 PM IST

नरसिंहपुर। गोटेगांव थाना के कमती इलाके में एक पति द्वारा अपनी गर्भवती पत्नी को जहर खिलाने और चरित्रहीनता का आरोप लगाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता के भाई ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है. वहीं पीड़िता ने प्रताड़ित कर दहेज की मांग का भी आरोप लगाया है.

दहेज लोभी ने गर्भवती महिला को खिलाया जहर

इस संबंध में पीड़िता का कहना है कि मेरे पति ने मुझे जबरन जहर खिलाया. मुझ पर चरित्रहीनता के आरोप लगाए और मुझे जान से मारने की कोशिश भी की. इसके पहले भी प्रताड़ना कर दहेज की मांग की जा चुकी है. और ये भी कहा जाता था कि मायके से मांग कर पैसा लाओ, दहेज में तुमने कुछ नहीं लाया. जब दहेज नहीं लाया गया तो साजिशपूर्ण तरीके से जहर खिलाया गया.

पीड़िता को जहर खिलाने के बाद घर में तड़पता हुआ छोड़ दिया गया था. उसी दौरान पीड़िता के चाचा ससुर वहां पहुंचे और पीड़िता को शासकीय चिकित्सालय गोटेगांव लाया गया. जहां से उसे जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर रेफर किया गया. और पीड़िता के परिजनों को सूचित किया गया. फिलहाल पीड़िता खतरे के बाहर है और पीड़िता के भाई ने पुलिस अधीक्षक से दोषियों पर उचित कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : Oct 21, 2019, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details