नरसिंहपुर। बिना मास्क लगाए वाहन चालकों को पेट्रोल वितरण करने औक पेट्रोल पंप परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर मनोहर फ्यूल्स पेट्रोल पंप गाडरवारा को 3 दिनों के लिए कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर सील कर दिया गया है.
लॉकडाउन में नियमों का पालन नहीं करने पर पेट्रोल पंप सील, कलेक्टर की कार्रवाई - नरसिंहपुर में पेट्रोल पंप सील
नरसिंहपुर के गाडरवारा में पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है, बताया जा रहा था कि इस पेट्रोल पंप पर बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए हुए पेट्रोल वितरित किया जा रहा था, जिसके बाद कलेक्टर ने इसे सील करने के आदेश दिए थे.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर एक पेट्रोल पंप गाडरवारा को 3 दिन के लिए सील किया गया है. कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा टोटल लॉकडाउन में पेट्रोल पंप से पेट्रोल-डीजल वितरण करने की अनुमति प्रदान की है, लेकिन सोशल मीडिया पर उक्त पेट्रोल पंप में अत्यधिक भीड़ की फोटो और वीडियो प्रसारित हुए थे. पेट्रोल पंप संचालक द्वारा पेट्रोल पंप पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करवाया जा रहा था. जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर उक्त पेट्रोल पंप को सील करने की कार्रवाई की गई.