नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा तहसील में कृष्णन इन्फ्रेक्चर कंपनी ने बरमान से चारपाठा डोभी और तेंदूखेड़ा तक रोड बनाने का ठेका लिया है. लेकिन कंपनी, अभी तक सिर्फ 50% ही सड़क निर्माण कर पाई है. इसके अलावा अधूरी सड़क किसानों और राहगीरों के लिए मुसीबत बनी हुई है.
धूल से फसल हो रही बर्बाद
किसानों ने बताया कि सड़क नहीं बनने से धूल उड़ती है जो फसलों को बर्बाद कर रही है. फसल पर धूल बैठ जाती है जिससे फसल का फूल झड़ जाता है. ग्रामीणों के मुताबिक धूल से लोगों में बीमारियां भी बढ़ रही हैं .
एसडीएम का भी मानना है कि धूल से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एसडीएम ने कहा कि कंपनी को निर्देशित कर दिया गया है कि सड़क पर पानी का छिड़काव करें ताकि धूल से किसानों और ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो.