मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुरः मास्क नहीं लगाने पर 53 लोगों पर लगा 5,750 का जुर्माना - narsinghpur

नरसिंहपुर में मास्क नहीं लगाने पर 53 लोगों पर 5750 का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही तेंदूखेड़ा में लोगों को मास्क भी बांटे गए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

police team during action
कार्रवाई के दौरान टीम

By

Published : Jun 17, 2020, 1:25 AM IST

नरसिंहपुर। कलेक्टर वेद प्रकाश के निर्देश पर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तय की गई गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिये गए हैं. गाइडलाइन के मुताबिक मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंस के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है. जिसके तहत तेंदूखेड़ा में मास्क नहीं लगाने पर 53 लोगों पर 5 हजार 7 सौ 50 रूपये का जुर्माना लगाया गया है. तेंदूखेड़ा स्थित पुराने बस स्टैंड पर मास्क नहीं लगाने वाले को निशुल्क मास्क वितरित किए गए हैं.

तेंदूखेड़ा अनुविभागीय अधिकारी आर एस राजपूत, थाना प्रभारी राजेंद्र बागरी, एसआई मनीष मरावी, सीएमओ नगरपालिका धर्मेंद्र शर्मा द्वारा आज तेंदूखेड़ा में मास्क नहीं लगाने पर 53 लोगों पर 5 हजार 7 सौ 50 का जुर्माना लगाया है. कलेक्टर वेद प्रकाश के निर्देश पर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तय की गई गाइडलाइन के मुताबिक मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंस के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.

इसी तरह गोटेगांव खाद्य अधिकारी पूजा तिवारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी मौसम पालेवार द्वारा मास्क का उपयोग ना करने वाले 38 लोगों के विरुद्ध 3,050 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई. कोरोना के बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन द्वारा ज्यादा से ज्यादा एहतियात बरती जा रही है. इसी के चलते मास्क नहीं लगाने और संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइड लाइन का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई का दौर जारी है. अनलॉक 1.0 के बाद लोग ज्यादा से ज्यादा संपर्क में आ रहे हैं, जिससे लोगों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details