मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एंबुलेंस ना मिलने से ठेले पर लाया गया मरीज, डॉक्टर ने मुफ्त में किया इलाज - गोटेगांव

नरसिंहपुर के एक गांव कमोद के एक मरीज को उसके परिजनों को उसे हाथ ठेले पर गोटेगांव लाना पड़ा, क्योकि लॉकडाउन की वजह से कोई साधन उपलब्ध नहीं था. वहीं एक एक प्राइवेट डॉक्टर ने मरीज का फ्री में इलाज किया.

नरसिंहपुर
NARSINGHPUR

By

Published : Apr 10, 2020, 3:26 PM IST

Updated : Apr 10, 2020, 5:04 PM IST

नरसिंहपुर। गोटेगांव में लॉकडाउन मरीजों के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है एंबुलेंस ना मिलने से परेशान मरीज के परिजन उसे हाथ ठेले पर कमोद गांव से लगभग 8 किलोमीटर दूर से गोटेगांव लाए. हाथ ठेले पर आए मरीज का एक प्राइवेट डॉक्टर ने इलाज कर जान बचाई और मानवता का परिचय दिया.

कमोद के सुनील कुमार का पैर फैक्चर हो गया था, जिसके बाद उसके टांके कटना था लेकिन लॉकडाउन के चलते उसे कोई भी साधन नहीं मिल पा रहा था, ऐसे में गरीब मरीज और उनके परिजन करते भी तो क्या, एंबुलेंस मिली नहीं तो उन्होंने मरीज को हाथ ठेले पर ही लाना उचित समझा .

मरीज को गोटेगांव लाया गया, जिसके बाद यहां पर एक निजी डॉक्टर ने मरीज का इलाज किया. बताया जा रहा है कि मरीज गरीब परिवार का था और उसके पास टांके कटवाने और इलाज के पैसे नहीं थे. इस पर डॉक्टर यूके पांडे ने मरीज का फ्री में इलाज किया.

Last Updated : Apr 10, 2020, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details