नरसिंहपुर: ट्रेन की टक्कर से वृद्ध साधु की हुई मौत - पुरादफाई गांव
नरसिंहपुर के गोटेगांव थाना अंतर्गत पुरादफाई गांव के पास संत हरेराम लोधी बाबा की ट्रेन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया.
ट्रेन की टक्कर से वृद्ध साधु की मौत
नरसिंहपुर। गोटेगांव थाना अंतर्गत पुरादफाई गांव के पास नर्मदा किनारे एक कुटिया बनाकर रहने वाले संत हरेराम लोधी बाबा की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई.
स्टेशन मास्टर के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक संत किसी काम से रेल लाइन से गुजर रहे थे, उसी दौरान ट्रेन की टक्कर लगने से उनकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई.
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया है.