मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर जिला अस्पताल का नया कारनामा, बिना टेस्ट किए बताया कोरोना पॉजिटिव - Positive told without corona test

नरसिंहपुर जिला अस्पताल का नया कारनामा सामने आया है. एक मरीज का बगैर कोरोना टेस्ट किए उसे कोरोना पॉजिटिव बता दिया गया. जिसके बाद पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत सीएमएचओ से की है.

Negligence in District Hospital narsinghpur
पीड़ित व्यक्ति

By

Published : Sep 19, 2020, 8:00 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 10:27 PM IST

नरसिंहपुर। जिला अस्पाताल में प्रबंधन की एक घोर लापरवाही सामने आई है. जहां डॉक्टर ने बिना टेस्ट कराए पीड़ित को पॉजिटिव करार दे दिया. जिसके बाद से ही पीड़ित सदमे में है. और इसकी शिकायत कलेक्टर और सीएमएचओ से की है.

मामला नरसिंहपुर जिला अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर का है, जहां कोरोना टेस्ट की सैंपलिंग की जाती है. कुछ दिन पहले युवक फीवर क्लीनिक में आया था. जहां उसे बिना टेस्ट किए दवाइयां देकर वापस भेजा दिया गया था. जिसके ठीक 2 दिन बाद उसके गांव सिंहपुर में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से फोन आता है, जहां युवक के पॉजिटिव होने की जानकारी दी जाती है. पीड़ित के मुताबिक उसने कभी कोरोना टेस्ट करवाया ही नहीं. वहीं पीड़ित की शिकायत के बाद सीएमएचओ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए इसे गंभीर लापरवाही माना है. वहीं संबंधित टेक्नीशियन को सोकॉज नोटिस जारी किया है.

बता दें कि नरसिंहपुर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं, जिससे लोग दहशत में हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नरसिंहपुर की स्थिति को भयावह बता चुके हैं. ऐसे में इस तरह की लापरवाही लोगों में डर का माहौल पैदा कर रही है. वहीं लापरवाही उजागर होने के बाद भी विभाग सुधार करने का प्रयास करता नहीं दिख रहा है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details