नरसिंहपुर।तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के ऊमरपानी की टोरिया के पास एक पेड़ पर तेंदूखेड़ा निवासी मुन्नालाल विश्वकर्मा (उम्र 52 साल) का शव लटका हुआ मिला. घटना को लेकर परिजनों का आरोप है कि बिजली विभाग की प्रताड़ना के चलते मुन्नालाल ने फांसी लगाई है. मुन्नालाल के पास बिजली के दो कनेक्शन थे, जिसको लेकर 10 साल पहले PD (Partial discharge) करा चुका था लेकिन इसके बावजूद भी बिजली विभाग का कहना था कि 2 लाख के लगभग बिजली का बिल मुन्नालाल के ऊपर बकाया है, अगर मुन्नालाल बिजली का बिल नहीं भरता तो उसे जेल भेज दिया जाएगा.
MP Sidhi : घरेलू कलह में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान दी, पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी
पुलिस पर लगे आरोप:इतना ही नहीं परिजनों ने पुलिस पर भी आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि''तेंदूखेड़ा पुलिस ने मुन्नालाल पर बिजली के बिल भरने का दबाव बनाया था और इसी के चलते मुन्ना लाल विश्वकर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है''. बाहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम हुए विवेचना शुरू कर दी है. जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा की आखिर मुन्नालाल ने आत्महत्या क्यों की.
परिजनों ने पीएम कराने के किया इंकार, पुलिस ने दी समझाइश: वहीं परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. मौके पर पहुचे तेंदूखेड़ा तहसीलदार नीता कोरी, तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी और SDM राजेश शाह ने परिजनों को समझाइश देते हुए कहा कि विद्युत विभाग के बिलो की जांच कराई जाएगी, दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. तब जाकर परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम करने दिया.