नरसिंहपुर। बारिश के मौसम के साथ मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. लिहाजा कोरोना काल में लोगों को दोहरी सावधानी बरतने की जरुरत है. इसी कड़ी में एसपी अजय सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे मास्क पहनें. इससे वे खुद तो सुरक्षित रहेंगे ही, साथ ही अपने परिजनों को भी सुरक्षित रख सकेंगे.
बारिश के मौसम में ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत, सभी लोग पहनें मास्कः एसपी
नरसिंहपुर एसपी अजय सिंह ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है. बारिश के मौसम में और ज्यादा सावधानी बरतने की बात कही है.
इसके अलावा एसपी अजय सिंह ने कहा कि त्योहारों का सीजन आने वाला है. ऐसे में ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. सोशल गैदरिंग न करें और भीड़-भाड़ भरे इलाकों में जाने से बचें. प्रशासन ने किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक लगाई है. जो भी इन नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
एसपी अजय सिंह के मुताबिक संकट के इस दौर में लोगों में जागरुकता जरूरी है. लोग जागरुक होंगे तो वे मास्क भी पहनेंगे, सोशल डिस्टेंसिंग भी फॉलो करेंगे. साथ ही दूसरों को भी नियमों का पालने करने के लिए प्रेरित करेंगे. इसलिए वे समाज समेत पूरे परिवार की सुरक्षा के लिए, खुद की सुरक्षा के लिए तमाम नियमों का पालन किया जाए.