नरसिंहपुर। जिले की करेली कृषि उपज मंडी में चल रहे उपार्जन में लगातार एसडीएम को अनियमितता की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया. जिसमें अनियमितता पाई गई, एसडीएम ने सुधार करने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं.
नरसिंहपुर : एसडीएम ने कृषि उपज मंडी का किया औचक निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश - Tehsildar RK Mehra
एसडीएम ने कृषि उपज मंडी से बार-बार शिकायत मिलने के बाद मंडी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में एसडीएम को मंडी में अनियमितताएं मिली. एसडीएम ने अधिकारियों को सुधार करने के दिए निर्देश.
एसडीएम ने कृषि उपज मंडी का किया औचक निरीक्षण
कृषि उपज मंडी करेली में चल रही समर्थन मूल्य की गेहूं खरीदी का एसडीएम संघमित्रा बौद्ध और तहसीलदार आरके मेहरा ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सर्वेयर को गुणवत्ता के आधार पर गेहूं तुलाई के निर्देश दिए हैं. मौके पर तौले हुए गेहूं की अच्छी गुणवत्ता नहीं होने पर गेहूं वापस निकलवाकर दोबारा गुणवत्ता के अनुसार तुलाई कराई गई.