मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Narsinghpur News: गांव की कीचड़ भरी सड़क और नदी पर कच्चा पुल, मरीज को खाट से पहुंचाया अस्पताल - MP bad road

नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव से कच्ची और कीचड भरी सड़क पर एम्बुलेंस नही पंहुच सकती. यही वजह है कि किसी व्यक्ति की बीमार हो जाने पर गांव वाले उसे खाट पर लिटाकर अस्पताल तक पहुंचाते हैं. गांव में नदी बहती है जिसपर कच्चा पुल है ऐसे में एक प्रसूता महिला को अस्पताल ले जाने होने के दौरान खाट पर ही महिला की डिलेवरी हुई. MP Narsinghpur News, Narsinghpur patient on cot

Narsinghpur patient on cot
नरसिंहपुर में कच्चे रास्ते के चलते नही पहुंची एम्बुलेंस, मरीज को खाट से पंहुचाया अस्पताल

By

Published : Sep 20, 2022, 6:06 PM IST

नरसिंहपुर। प्रदेश में सड़कों के बदहाली की एक और तस्वीर नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव से सामने आई है. जहां आंखिवाड़ा के नेगुवां गांव में रास्ता कच्चा होने के कारण एम्बुलेंस नही पहुंच पाई. जिसके चलते ग्रामीणों ने मरीज को खाट पर लिटाकर अस्पताल पंहुचाया गया. ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में उन्हें ऐसी ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है. (Ambulance not reach )

MP Road Problem: 'चारपाई पर सिस्टम', कीचड़ के बीच जिंदगी बचाने की जद्दोजहद, नहीं पहुंची एंबुलेंस, मरीज को चारपाई पर लादकर पहुंचाया अस्पताल

खाट पर महिला की डिलेवरी:जानकारी के मुताबिक नेगुवां गांव के मार्ग में नदी पर कच्चा पुल होने के चलते मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए ग्रामीणों को दो किलोमीटर पैदल सफर करना पड़ता है. यह कोई पहला मामला नही है जब मरीज को खाट पर लिटाकर अस्पताल पहुंचाया गया हो, इससे पहले भी इसी माह में एम्बुलेंस नही पंहुच पाने के कारण जमुनिया गांव में खाट पर ही महिला की डिलेवरी हुई थी. इसके बावजूद एकबार फिर से ऐसी ही परिस्थिति दोबारा निर्मित हुई है. जहां मरीज को इलाज के लिए खाट पर ले जाया गया. (Narsinghpur patient on cot) (MP Narsinghpur News) (MP bad road ) (Narsinghpur woman delivery on cot)

ABOUT THE AUTHOR

...view details