मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Narsinghpur News: तेज रफ्तार कार ने बाइक और ट्रक को मारी टक्कर, एक की मौत, 2 घायल - राष्ट्रीय राजमार्ग 44

राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर बरमान के सतधरा के पास पेट्रोल पंप के सामने एक तेज रफ्तार कार ने बाइक और ट्रक को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Narsinghpur News
कार ने बाइक और ट्रक की मारी टक्कर

By

Published : Apr 6, 2023, 5:24 PM IST

बीएमओ डॉ अदिति धुर्वे

नरसिंहपुर।जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है. यहां पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक और ट्रक को टक्कर मार दी है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है. मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर बरमान के सतधरा के पास पेट्रोल पंप के सामने हुआ है.

भोपाल की ओर से आ रही थी कारःबताया जा रहा है कि भोपाल की ओर से आ रही तेज रफ्तार इनोवा कार ने पहले बाइक को टक्कर मारी और इसके बाद ट्रक में घुस गई. इस हादसे के समय कार में 3 लोग सवार थे जिसमें एक की मौत और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा इतना भीषण था कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें...

घायलों को जिला अस्पताल किया रेफरः इस मामले में करेली के बीएमओ डॉ अदिति धुर्वे ने बताया कि "सतधरा के पास तेज रफ्तार कार की बाइक और ट्रक से टक्कर हो गई है. इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए हैं." बीएमओ ने कहा कि घायलों को जिला अस्पताल नरसिंहपुर के लिए रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details