नरसिंहपुर।जिले के गोटेगांव में कबड्डी टूर्नामेंट की धूम रही. कबड्डी का ये महाकुम्भ करीब 40 साल पहले शुरू हुआ था. अब ये आयोजन मिट्टी के मैदान से गद्दों के मैदान तक और जिला से लेकर अखिल भारतीय स्तर तक पहुंच गया है. 40 साल से यहां कबड्डी आज भी उतनी ही प्रासंगिक है, जितनी पहले हुआ करती थी. आधुनिक कबड्डी के इस आयोजन में देश के नामी खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया.
देशभर की टीमों ने भाग लिया :गोटेगांव में कबड्डी की इस प्रतियोगिता में देश की कई टीमों ने हिस्सा लिया. रोशनी से नहाया कबड्डी का मैदान और चारों और खेलप्रेमी दर्शकों से भरा स्टेडियम बता रहा था कि गोटेगांव में लोग किस तरह इस आयोजन के दीवाने हैं. यहां कबड्डी का जादू सिर चढ़कर बोलता है. देश के प्रो कबड्डी के एक से बढ़कर एक खिलाड़ी यहां अपना खेल दिखाने पहुंचे. श्रम और ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल के पिता मुलायम सिंह पटेल ने इस आयोजन को शुरू कराया था. कबड्डी से जुड़े कोच और बड़े खिलाड़ी इस बार हुए मणिनागेन्द्र सिंह फाउंडेशन के तहत इस आयोजन में पहुंचे.