नरसिंहपुर। प्रदेश सरकार द्वारा 16 सितंबर से 23 सितंबर तक गरीब कल्याण सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सोमवार को नरसिंहपुर जिले में कलेक्टर वेद प्रकाश ने आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की. कलेक्टर ने कहा कि गरीब कल्याण सप्ताह के तहत प्रत्येक दिन अलग अलग विभागों से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. संबंधित विभाग के अधिकारी इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे. कार्यक्रमों का आयोजन नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी किया जाएगा सभी जगह प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का लाईव प्रसारण दिखाया जाएगा. जिसकी व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों व मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए गए हैं.
बैठक में कलेक्टर वेद प्रकाश ने आदेश दिए कि हर वार्ड में टीवी के माध्यम से इसका प्रसारण सुनिश्चित किया जाए. साथ ही सभी नगरीय निकायों में इसे सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सीएमओ की होगी. जिला स्तर पर यह कार्यक्रम मंडी प्रांगण में आयोजित किया जाएगा. विभाग अधिकारी इन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की पहले सही तैयारी कर लें. कार्यक्रम से संबंधित फोटो और रिपोर्ट राज्य स्तर पर भेजी जाएगी. ऐसे स्थान जहां टीवी की उपलब्धता नहीं हो, वहां रेडियो के माध्यम से प्रसारण किया जाएगा. बैठक में अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत के के भार्गव, सभी सीएमओ, सभी जनपदों के सीईओ और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
राज्य स्तर पर होगा कार्यक्रम