मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर: कलेक्टर ने की गरीब कल्याण सप्ताह के आयोजन की समीक्षा, दिए जरूरी दिशा निर्देश

प्रदेश में गरीब कल्याण सप्ताह के तहत 16 सिंतबर से 23 सितंबर तक विभिन्न जन कल्याण कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया जाना है. जिसको लेकर नरसिंहपुर जिले में कलेक्टर ने की गरीब कल्याण सप्ताह के आयोजन की समीक्षा बैठक की. बैठक में कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

Garib Kalyan week
गरीब कल्याण सप्ताह

By

Published : Sep 15, 2020, 7:42 AM IST

नरसिंहपुर। प्रदेश सरकार द्वारा 16 सितंबर से 23 सितंबर तक गरीब कल्याण सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सोमवार को नरसिंहपुर जिले में कलेक्टर वेद प्रकाश ने आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की. कलेक्टर ने कहा कि गरीब कल्याण सप्ताह के तहत प्रत्येक दिन अलग अलग विभागों से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. संबंधित विभाग के अधिकारी इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे. कार्यक्रमों का आयोजन नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी किया जाएगा सभी जगह प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का लाईव प्रसारण दिखाया जाएगा. जिसकी व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों व मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए गए हैं.

बैठक में कलेक्टर वेद प्रकाश ने आदेश दिए कि हर वार्ड में टीवी के माध्यम से इसका प्रसारण सुनिश्चित किया जाए. साथ ही सभी नगरीय निकायों में इसे सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सीएमओ की होगी. जिला स्तर पर यह कार्यक्रम मंडी प्रांगण में आयोजित किया जाएगा. विभाग अधिकारी इन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की पहले सही तैयारी कर लें. कार्यक्रम से संबंधित फोटो और रिपोर्ट राज्य स्तर पर भेजी जाएगी. ऐसे स्थान जहां टीवी की उपलब्धता नहीं हो, वहां रेडियो के माध्यम से प्रसारण किया जाएगा. बैठक में अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत के के भार्गव, सभी सीएमओ, सभी जनपदों के सीईओ और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

राज्य स्तर पर होगा कार्यक्रम

कलेक्टर वेद प्रकाश ने बताया कि 16 सितंबर को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अन्न उत्सव का आयोजन किया जाएगा. प्रदेश के 37 लाख नवीन उपभोक्ताओं को पात्रता पर्ची और राशन पैकेट प्रदान करने का कार्य इन लोगों की जिन्दगी बदलने का अभिनव प्रयास है. यह किसी एक विभाग का कार्यक्रम न होकर राज्य सरकार का महत्वपूर्ण अभियान है. जिसे ग्रामीण विकास, राजस्व, कृषि और अन्य सभी विभाग भी सफल बनाने के लिए जुट जायें.

हितग्राहियों को करोड़ों की योजनाओं का मिलेगा लाभ

17 सितंबर को प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों में दुग्ध वितरण का कार्य होगा. चिन्हित किए गए कुपोषित बच्चों को इसका लाभ दिलवाया जाएगा. प्रदेश में 18 सितम्बर को 22 लाख 51 हजार किसानों को फसल बीमा की राशि के 4 हजार 688 करोड़ रुपए वितरित किए जाएंगे. इसी तरह 19 सितंबर को वनाधिकार पट्टों का वितरण किया जाएगा. 20 सितंबर को संबल योजना के हितग्राहियों के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. स्व-सहायता समूहों को 21 सितंबर को लाभान्वित किया जाएगा. इन्हें सशक्तीकरण के लिए करीब 150 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जाएगी. इसी तरह 22 सितंबर को प्रदेश के मेधावी बच्चों के खातों में लेपटॉप के लिए राशि का अंतरण किया जाएगा. जनकल्याण कार्यक्रम में 23 सितंबर को प्रधानमंत्री किसान योजना के हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड से लाभान्वित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details