नरसिंहपुर। नगर परिषद तेंदूखेड़ा की शांति मुक्तिधाम में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है. शांति मुक्तिधाम में ना ही छायादार वृक्ष लगाए हुए हैं और ना ही बाउंड्री वाल है. शाम के वक्त वहां शराबियों का अड्डा रहता है. शांति मुक्तिधाम में सफाई ना होने से कचरे का ढेर लगा है.
तेंदूखेड़ा का मुक्तिधाम बदहाल, चिता के लिए लकड़ी संग्रहालय में रह रहे लोग
नगर परिषद तेंदूखेड़ा का शांति मुक्तिधाम में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है. शांति मुक्तिधाम में ना ही छायादार वृक्ष लगाए हुए हैं और ना ही बाउंड्री वाल है. शाम के वक्त वहां शराबियों का अड्डा रहता है. शांति मुक्तिधाम में सफाई ना होने से कचरे का ढेर लगा है.
नगर परिषद तेंदूखेड़ा की बड़ी लापरवाही के चलते शांति मुक्तिधाम पहुंचने के लिए लोगों को कंकड़, मिट्टी पथरीली रास्ते से होकर जाना पड़ता है, जिससे लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. एक और बड़ी विडंबना है. शांति मुक्तिधाम संग्रहालय में चिता के लिए लकड़ी भी नहीं उपलब्ध होती जिससे चिता जलान के लिए भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. मुक्तिधाम के संग्रहालय में लकड़ी की जगह लोग निवास कर रहे हैं.
नगर परिषद तेंदूखेड़ा में सीएमओ ना होने से तेंदूखेड़ा की व्यवस्था पटरी से उतर चुकी हैं. नगर परिषद करेली की सीएमओ स्नेहा मिश्रा को नगर परिषद तेंदूखेड़ा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, लेकिन एक सीएमओ दो जगह की व्यवस्थाएं संभालने में समर्थ नहीं है. लोगों की मांग है कि शासन प्रशासन जल्द ही नगर परिषद तेंदूखेड़ा को सीएमओ उपलब्ध कराए ताकि यहां असुविधाओं को दुरुस्त किया जा सके.