नरसिंहपूर। पूर्व सैनिकों और शहीद जवानों की पत्नियों के लिए नरसिंहपुर जिले के सैनिक कल्याण कार्यालय में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर अतुल कुमार वि. सक्सेना उपस्थित रहे.
पूर्व सैनिकों और शहीदों की पत्नियों के लिए सैनिक सम्मेलन का आयोजन
नरसिंहपुर जिले में पूर्व सैनिकों और शहीद जवानों की पत्नियों के लिए सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व सैनिक और शहीद सैनिकों के परिवार की कई समस्याओं का निराकरण मंच पर ही किया गया.
सैनिक सम्मेलन का आयोजन
उन्होंने बताया कि हर माह की 9 तारीख को इस सम्मेलन को आयोजित कर सैनिकों के कल्याण के लिए कई कारगर कदम उठाए जाते हैं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्व सैनिक, शहीद सैनिक की पत्नी-बच्चों को केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना है.
Last Updated : Jan 11, 2020, 1:39 PM IST