छिंदवाड़ा/नरसिंहपुर। यज्ञ सम्राट के नाम से प्रसिद्ध महंत कनक बिहारी दास जी महाराज का सोमवार सुबह नरसिंहपुर के पास सड़क हादसे में निधन हो गया. बता दें कि महंत बरमान से छिंदवाड़ा लौट रहे थे, तभी अचानक उनकी कार एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे महंत कनक बिहारी दास जी को गंभीर चोट आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उनके साथ मौजूद एक अन्य श्रद्धालु की भी मौत की खबर सामने आई है. वहीं ड्राइवर रूपलाल को गंभीर चोट आई है, जिसे नरसिंहपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कनक बिहारी महाराज की सड़क हादसे में मौत:प्रसिद्ध महंत कनक बिहारी दास का चांद के प्रसिद्ध नोनी कला मंदिर से गहरा लगाव था, वह काफी लंबे समय से यहीं पर आश्रम बनाकर रह रहे थे, लेकिन महाराज मूलतः विदिशा के रहने वाले थे. ऐसे में यहां भव्य नर्मदा पुराण कथा चल रही थी, जिसके प्रमुख आयोजन में वह सोमवार को शामिल होने वाले थे. बरमान से लौटते समय अचानक उनकी कार ग्राम सकरी के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई और इस कदर पलटी की उस पर मौजूद श्रद्धालु पूरी तरह से जख्मी हो गया और महंत की मौत हो गई. श्रद्धालु के मौत की खबर भी सामने आई है, कार में 3 लोग सवार थे जिनमें से 2 की मौत हुई है.