मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृष्णा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी की बड़ी लापरवाही, सात किलोमीटर तक रोड बंद, जानें क्या है मामला

कृष्णा इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा नियमों को अनदेखा कर भारी बारिश में सड़क निर्माण कराया जा रहा है. जिसके चलते तेंदूखेड़ा से बरमान तक बनने वाली सड़क ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है.

सात किलोमीटर तक रोड बंद

By

Published : Jul 11, 2019, 5:35 PM IST

नरसिंहपुर| तेंदूखेड़ा से बरमान तक बनने वाली सड़क ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है. कृष्णा इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा नियमों को अनदेखा कर भारी बारिश में सड़क निर्माण कराया जा रहा है. जिससे एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों के लिए आवागमन के रास्ते बंद हो गए हैं. न बच्चे स्कूल जा पा रहे हैं और न ग्रामीण रोजगार पर.

सात किलोमीटर तक रोड बंद

कृष्णा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी द्वारा डोभी से करीब 4 किलोमीटर की रोड खोद दी गई है और निर्माण नहीं हो पाया है. अब बारिश के समय में काली मिट्टी और मुरम डालने से 7 किलोमीटर का रास्ता कीचड़ के चलते बंद हो गया है. जिससे करीब 10 से 12 गांव प्रभावित हुए हैं. रोड पर ना ही फोर व्हीलर और ना ही टू व्हीलर वाहन चल पा रहे हैं. ईश्वरपुर के सरपंच द्वारा कई बार शिकायत की गई कि लेकिन ठेकेदार मनमानी पर उतारू रहे.

एसडीएम से जब इस समस्या को लेकर बात की गई तो उन्होंने भी माना कि निर्माण कंपनी द्वारा मनमाने तरीके से काम करते हुए रास्ते में मिट्टी डाली गई है और आवागमन बाधित हो रहा है. इसके चलते एसडीएम ने निर्माण एजेंसी को आदेशित किया है कि वो तत्काल प्रभाव से वैकल्पिक व्यवस्था करें ताकि ग्रामीणों को मुसीबतों का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details