नरसिंहपुर।नर्मदा नदी में लगातार हो रहे अवैध उत्खनन एवं जल प्रदूषण की रोक के लिए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र पटेल जल सत्याग्रह पर बैठ गए. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने पिछले 2 महीने से लगातार नर्मदा की परिक्रमा करने के बाद यह फैसला किया. देवेंद्र पटेल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार इन रेत माफिया को संरक्षण दे रहा है.
अवैध उत्खनन को लेकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष का जल सत्याग्रह
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने नर्मदा नदी में हो रहे अवैध उत्खनन और प्रदूषण को लेकर जल सत्याग्रह किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर आरोप लगाए.
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष का जल सत्याग्रह
उन्होंने कहा कि आज आंशिक जल सत्याग्रह भाजपा सरकार को संदेश देने के लिए रखा है कि वह मां नर्मदा में चल रहे अवैध उत्खनन को रोके. वहीं मां नर्मदा के जल को प्रदूषित होने से रोके. जिससे की करोड़ों लोग मां नर्मदा का जल से सुरक्षित रहे. उन्होंने शासन, प्रशासन पर रेतमाफियों से मिले होने का भी आरोप लगाया.