नरसिंहपुर। जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत ठेमि थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने दो संदेही के पास से 105 ग्राम स्मैक जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के मुताबिक यह दोनों आरोपी संदिग्ध हालात में मोटरसाइकिल से जा रहे थे, जिनका पीछा कर धर दबोचा गया.
लाखों रुपये की स्मैक जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार - नरसिंहपुर में अवैध मादक पदार्थ जब्त
नरसिंहपुर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लाख 50 हजार रुपये की स्मैक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दो आरोपी गिरफ्तार
पढ़े:अनलॉक की प्रक्रिया के साथ बढ़ी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, चपेट में आ रहे युवा
फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है, ताकि किसी अन्य मादक पदार्थ के नेटवर्क को तोड़ने में बड़ी सफलता हाथ लग सकें.