नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष हिना कावरे मंगलवार को गाडरवारा पहुंची. यहां पर उन्होंने फॉलो-पायलेटिंग में घायल हुए आरक्षक अमित कौरव के घर जाकर उनका हाल जाना. इस दौरान कावरे ने अमित के परिजानों से भी मुलाकात की और हर तरह की मदद का आश्वासन भी दिया.
फॉलो-पायलेटिंग में घायल आरक्षक से मिलीं विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे - mp
फॉलो-पायलेटिंग में घायल हुए आरक्षक और उनके परिवार से मिलने पहुंची. जहां उन्होने घायल आरक्षक का स्वास्थ जान कर उन्हे हर उचित मदद करने का आश्वासन दिया.
बता दें, बीती 13 जनवरी की रात हिना कावरे बालाघाट में स्वागत समारोह से लौट रही थीं, इस दौरान ग्राम सालेटेका के पास विधानसभा उपाध्यक्ष के वाहन के पीछे चल रहे फालोगार्ड के वाहन को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी थी. इस घटना में फालोगार्ड के वाहन में सवार ड्रायवर और तीन सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई थी. इस दुर्घटना में नरसिंहपुर जिले के निवासी आरक्षक अमित कौरव गंभीर रूप से घायल हो गये थे.