मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर में चार और कोरोना मरीज हुए स्वस्थ्य, अब केवल 7 एक्टिव केस

नरसिंहपुर जिले में रविवार को गाडरवारा के चार कोरोना मरीज स्वस्थ्य होने के बाद अपने घर रवाना हुए हैं. इस दौरान अस्पताल के डॉक्टरों और चिकित्सा स्टाफ ने उन्हें शुभकामनाएं देकर विदा किया.

Four more corona patients are healthy in Narsinghpur
Four more corona patients are healthy in Narsinghpur

By

Published : Jun 28, 2020, 5:04 PM IST

नरसिंहपुर। जिले में करोना से स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक 23 कोरोना मरीजों को ठीक करने के बाद अस्पताल या कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसी कड़ी में रविवार को चार मरीज स्वस्थ्य होने के बाद अपने घर रवाना हुए हैं. इस दौरान अस्पताल के डॉक्टरों और चिकित्सा स्टाफ ने उन्हें शुभकामनायें देकर विदा किया.

चारों मरीज गाडरवारा के रहने वाले हैं, जिन्हें कोरोना संक्रमित होने के बाद जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. जिला अस्पताल में इन मरीजों को पूरे समय डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया और उनका इलाज किया गया, परिणामस्वरूप चारों मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुके हैं.

स्वस्थ हुये मरीजों ने कहा कि शासन और जिला प्रशासन ने कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए जो व्यवस्थाएं की हैं, उनके कारण जिले के कोरोना मरीज लगातार स्वस्थ हो रहे हैं. डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ द्वारा पूरी संवेदनशीलता के साथ मरीजों का इलाज किया जा रहा है, मरीजों की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है.

बता देें कि जिले में अब तक 30 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई थी. इन मरीजों को सरकारी अस्पताल/ कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए रखा गया था. इन मरीजों में से अब तक 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिले में अब कोरोना के केवल 7 एक्टिव केस शेष रह गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details