मुरैना। बहुजन समाज पार्टी के दिमनी के पूर्व विधायक बलबीर दंडोतिया ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने कांग्रेस की सदस्यता ली. इस दौरान बलबीर सिंह ने कहा कि आने वाले समय में देश और प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व में ही विकास कर सकता है.
BSP के पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल- कहा- कांग्रेस के नेतृत्व में हो सकता है विकास
बहुजन समाज पार्टी के दिमनी के पूर्व विधायक बलबीर दंडोतिया ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने कांग्रेस की सदस्यता ली. इस दौरान बलबीर सिंह ने कहा कि आने वाले समय में देश और प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व में ही विकास कर सकता है.
दंडोतिया ने कहा कि यह बात सोचकर ही उन्होंने कांग्रेस का हाथ थामा है. बलबीर दंडौतिया पिछले दो दशक से राजनीति में सक्रिय रहकर बहुजन सामज पार्टी के बैनर तले काम कर रहे हैं. बलबीर दंडोतिया ने बीएसपी के टिकट पर मुरैना संसदीय क्षेत्र 2009 में नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ चुनाव लड़ा था.
2013 में बसपा के टिकट पर दिमनी विधानसभा से चुनाव लड़े और विजय होकर विधानसभा पहुंचे. वहीं 2018 में विधानसभा क्षेत्र बदलकर मुरैना विधानसभा से बसपा चुनाव लड़ा लेकिन यहां उनको पराजय मिली. सबसे पहला चुनाव भी बलबीर ने मुरैना विधानसभा से बहुजन संघर्ष दल के टिकट पर लड़ा था जिसमें हार मिली थी. गौरतलब है कि इसके पहले भी बहुजन समाज पार्टी के दो पूर्व प्रदेश अध्यक्षों सहित कई पदाधिकारी सहित कांग्रेस का हाथ थाम चुके हैं