नरसिंहपुर।पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में अवैध शराब अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही 140 लीटर अवैध शराब जब्त की है. पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा जिले अवैध शराब के व्यापार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके चलते जिले के विभिन्न थानों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. घटना मुंगवानी थाना क्षेत्र की है.
नरसिंहपुर: अवैध शराब मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, 140 लीटर अवैध शराब जब्त
अवैध शराब अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए मुंगवानी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही 140 लीटर अवैध शराब जब्त की है.
अवैध शराब जब्त
मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ग्राम पांजरा के रहने वाले मुन्ना लाल पिता भैरव ठाकुर को घोराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी के घर की जब तलाशी ली गई, तो हाथ भट्टी में बनी अवैध शराब मिली, पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी की धरपकड़ करने वाले थाना मुंगवानी के अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.