नरसिंहपुर।कमलनाथ सरकार को एक साल पूरे होने को लेकर वित्त मंत्री तरूण भनोत नरसिंहपुर पहुंचे. जहां उन्होंने सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि एक साल के अंदर कमलनाथ सरकार ने मध्यप्रदेश से माफियाओं को उखाड़ फेंका है.
एक साल के अंदर सरकार ने प्रदेश से माफियाओं को उखाड़ फेंका- तरूण भनोत
वित्त मंत्री तरूण भनोत नरसिंहपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कमलनाथ सरकार के एक साल पूरा होने पर प्रेस-कॉफ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा.
मंत्री तरूण भनोत ने कहा कि जन हितेषी नीतियों को लागू करने में हम काफी हद तक सफल हो चुके हैं. लेकिन 15 सालों से जो पाखंड धर्म के नाम पर बीजेपी ने मचा कर रखा था. उस पाखंड को समेटने में वक्त लगेगा. वहीं शराब नीति पर बोलते हुए तरुण भनोत ने कहा कि कमलनाथ सरकार का फैसला राजस्व को लेकर नहीं बल्कि अवैध शराब पर लगाम लगाने के लिए उन्हें अनुबंध देने का है. जिससे होने वाली आय को विकास कार्यों में खर्च किया जा सके.
वहीं तरुण भनोत ने 15 साल शासन में रही शिवराज सरकार पर जमकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि तत्कालीन शिवराज सरकार में अवैध, खनन, रेत और भू माफिया व कालाबाजारी, मिलावट खोरों का बोलबाला रहा है. अब धीरे-धीरे उन पर हम सिलसिलेवार तरीके से अंकुश लगा रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश को स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाएंगे. जहां माफियाओं, मिलावट खोरों द्वारा लोगों का हक छीनने वालों के लिए कोई जगह नहीं होगी.