नरसिंहपुर।कोरोना महामारी के बीच देशभर में किसान समेत सभी वर्गों के लोगों को काफी नुकसान हुआ है. लॉकडाउन के बीच किसानों की सब्जी काफी मात्रा में खेत में ही सड़ गई, जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा,लेकिन इसके बावजूद नरसिंहपुर के किसानों ने हार नहीं मानी है, इस उम्मीद से फिर से सब्जी की खेती शुरू कर दी है कि उन्हें इस साल अच्छा मुनाफा होगा.
लॉकडाउन में हुए नुकसान के बावजूद किसानों ने नहीं मानी हार, फिर शुरू की खेती
लॉकडाउन के बाद किसानों की सब्जी काफी मात्रा में खेत में ही सड़ गई, लेकिन इसके बावजूद नरसिंहपुर के किसानों ने हार नहीं मानी है और फिर से सब्जी की खेती शुरू कर दी है.
वहीं जिले में सब्जी करने वाले किसानों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान इन्हें बहुत नुकसान हुआ है, जिसके चलते इनके आर्थिक हालात बिगड़ गए हैं. इस साल कुछ किसान आधुनिक तरीके से भी सब्जियां लगाने का काम कर रहे हैं, जिसमें ड्रिपिंग सिस्टम के माध्यम से सिंचाई की जा रही है. इसके साथ ही अलग-अलग तरीके से बीजों को तैयार किया जाता है और फिर उन्हें रोपा जाता है, किसानों की मानें तो उनका कहना है कि इस तरह की खेती करने में एक एकड़ पर एक से सवा लाख रूपये की लागत लगती है.