नरसिंहपुर। विधानसभाओं में प्रत्याशियों ने प्रचार के बाद डोर टू डोर लोगों से संपर्क साधा. सभी प्रत्याशियों को उम्मीद है कि जनता उनको आशीर्वाद देगी. ऐसे में ईटीवी भारत ने बीजेपी के कांग्रेस प्रत्याशियों से बातचीत की. इनमें उदयपुरा से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र पटेल, बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र शिवाजी पटेल, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, और रामपाल सिंह से अलग-अलग बात की गई.
पूर्व रामपल सिंह ने सीएम शिवराज की तारीफ: इधर, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने दावा किया की मोदी सरकार और शिवराज सरकार ने जो काम किए है वो दिख रहा है. उनके कामों के साथ विधायक निधि के भी विकास किया है. साथ ही जनता से पांचों साल सतत संपर्क किया. जिसका नतीजा ये रहा कि जनता का आशीर्वाद मिलता रहेगा और जनता फिर इन्हें आशीर्वाद देगी.
बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र पटेल ने क्या कहा:वहीं, उदयपुरा विधानसभा से बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी जनता के बीच जाकर आशीर्वाद मांगकर वोट मांग रहे हैं. कांन्ग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र पटेल ने कहा की मुझे 2018 जनता ने आशीर्वाद दिया. इस बार भी जनता आशीर्वाद देगी. मैने पांच साल जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं जानी. इनका निदान किया है. जनता ने मुझे यहां से चुना है और इस बार भी चुनेगी. जहां तक लाडली बहनों का सवाल है, तो सिर्फ ये छलावा है और कुछ नहीं.