नरसिंहपुर। पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवन के लिए तमिलनाडु के रहने वाले रसे राजन की संदेश यात्रा नरसिंहपुर पहुंची. राजन "सायकल चलाओ मधुमेह भगाओ" 'सायकिल चलाओ पेट्रोल डीजल बचाओ' 'सायकल चलाओ स्वास्थ्य बनाओ' जैसे संदेशों के साथ तमिलनाडु से कश्मीर तक के अपने 40 हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकले हैं. नरसिंहपुर पहुंचे राजन ने तिरंगे को सीने से लगाते हुए बड़े ही गर्व से कहा कि पर्यावरण को बचाना है तो यह संदेश घर-घर पहुंचाना है.
40 हजार किमी की साइकिल यात्रा पर तमिलनाडु के राजन, MP पहुंच पर्यावरण बचाने का दिया संदेश
तमिलनाडु के सेलम में रहने वाले रसे राजन 40 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकले हैं. उनका मकसद स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना है. इस दौरान वे देश के सभी राज्यों की यात्रा करेंगे.
रसे राजन रास्ते में पड़ने वाले हर जिले से गुजरते हुए शासकीय कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. राजन स्कूलों में जाकर बच्चों को सायकिल चलाने के फायदे के बारे में भी बताते हैं और लोगों को पर्यावरण प्रदूषित होने से बचाने के लिए जागरूक करते हैं. राजन की ये मुहिम 2017 से चली आ रही है, वे अभी तक 25 हजार किलोमीटर का सफर साइकिल से तय कर चुके हैं.
रसे राजन कहते हैं कि मधुमेह जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए सबसे अच्छा तरीका साइकिलिंग ही है. यदि हर व्यक्ति रोज कम से कम 5 किलोमीटर साइकिल चलाए, तो इससे न केवल वह इस बीमारी से हमेशा दूर रहेगा, बल्कि पेट्रोल-डीजल जैसे ईंधन की भी बचत होगी और सबसे बड़ा फायदा पर्यावरण का संरक्षण होगा.