नरसिंहपुर। नरसिंहपुर के झामर में एक दूल्हा अपनी बारात लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गया, जहां दूल्हे शिवम विश्वकर्मा ने बताया कि उसे कोई धमकी भरे कॉल कर रहा है, जिसमें गांव में बारात नहीं लाने के लिए धमकी दी गई है और कहा गया है कि यदि बारात लेकर आए तो गांव से एक भी बाराती जिंदा नहीं लौटेगा.
शिवम विश्वकर्मा की शादी भेड़ा गांव में तय हुई और 12 मार्च को उसकी बरात जा रही थी, शादी के हर कार्यक्रम तय समय पर हो रहे थे और जैसे ही शिवम बारात लेकर निकलने को तैयार हुआ कि उसे एक अनजान नंबर से फोन आया और फोन पर बारात नहीं लाने की धमकी देते हुए कहा कि यदि तुम गांव में बारात लेकर आए तो गांव से एक भी बाराती जिंदा नहीं लौटेगा.