मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यहां माता की झांकी देखने हेलीकॉप्टर से जा रहे भक्त,  खास तरीके से सजाया गया पंडाल

नरसिंहपुर के ठेमी गांव के लोगों ने एक अनोखा देवी पंडाल सजाया है, जहां हेलीकॉप्टर से भक्तों को मां भगवती के दर्शन करवाए जा रहे हैं.

हेलीकॉप्टर से भक्तों को कराए जा रहे मां भगवती के दर्शन

By

Published : Oct 7, 2019, 6:25 AM IST

नरसिंहपुर। हेलीकॉप्टर में घूमने का सपना हर किसी का होता है और उसी सपने को पूरा करने का एक प्रयास किया है ठेमी गांव के लोगों ने. ग्रामीणों ने मां भगवती का एक अनोखा पंडाल सजाया गया है, जिसमें देवी के दर्शन के लिए आए भक्तों को हेलीकॉप्टर के जरिए एक पार से दूसरे पार पहुंचाया जा रहा है.

भक्तों का कहना है कि उन्होंने जीवन में पहली बार हेलीकॉप्टर की सवारी की है. हेलीकॉप्टर पर बैठकर देवी के दर्शन करने में अलग ही सुख की प्राप्ति हुई है, जिसका शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता.

हेलीकॉप्टर से भक्तों को कराए जा रहे मां भगवती के दर्शन

ठेमी गांव में मां शीतला दुर्गा उत्सव समिति हर साल देवी के पंडाल में कुछ अलग हटकर झांकी बनाते हैं, जो पूरे जिले में कोतूहल का विषय रहता है.

बताया जा रहा है कि इस बार यहां के युवाओं ने मशीनी कबाड़ का उपयोग करके हेलीकॉप्टर बनाया है, जिसमें एक-एक कर भक्तों को दर्शन के लिए ले जाया जा रहा है. हेलीकॉप्टर में दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है और भक्त घंटों इंतजार कर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details