नरसिंहपुर।जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. तेंदूखेड़ा थाना के गांव रम्पुरा की ख़िरका टोला में खेत में रखवाली करने वाले एक 30 वर्षीय युवक संतोष ग्वाल की सिर कटी लाश मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गौतम प्रसाद कुर्मी के खेत पर रखवाली का काम करने वाले संतोष ग्वाल कृषि कार्य करने के बाद अपने घर खाना खाने चला गया. रात 8 बजे वह अपने खेत की रखवाली करने के लिए घर से निकला था. जिसके बाद अगली सुबह जब उसकी पत्नी खाना लेकर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए . महिला की चीख पुकार सुनने के बाद ग्रामीणों ने तेंदूखेड़ा थाने में सूचना दी. जिसके कुछ देर बाद तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी समेत SDOP मौके पर पहुंचा.
फिर मिली सिर कटी लाश, 6 महीने में दूसरी वारदात - crime in mp
नरसिंहपुर के रम्पुरा गांव में 30 वर्षीय युवक की गर्दन कटी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई. गांव में 6 महीने में इस तरह की ये दूसरी घटना है.
सिर कटी लाश से सनसनी
तेंदूखेड़ा क्षेत्र में बढ़ रहा अपराध का ग्राफ
तेंदूखेड़ा क्षेत्र में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है पहले की तरह अब तेंदूखेड़ा शांति का टापू नहीं रहा. गांव में 6 माह के अंदर इस तरह की ये दूसरी घटना सामने आई है. वही क्षेत्र में चोरी,जुआ,सट्टा,अवैध पशु परिवहन धड़ल्ले से चालू है. अवैध शराब,गांजा जैसे मादक पदार्थों का खरीद-बिक्री बदस्तूर जारी है. जिन पर लगाम लगाया जाना अति आवश्यक है.