नरसिंहपुर। देश में लगातार कोरोना वायरस का कहर फैल रहा है. कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में कोरोना वॉरियर्स लगातार अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. वहीं कोरोना काल में लगातार अपना योगदान दे रहे कोरोना वॉरियर्स का आज केशव स्मृति मंडल द्वारा नरसिंहपुर में सम्मान किया गया. पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी और मीडियाकर्मी का पुष्प वर्षा कर और अंग वस्त्र देकर सम्मान किया गया.
नरसिंहपुर : कोरोना से जंग में जुटे कोरोना वॉरियर्स का हुआ सम्मान - corona warriors honoured in narsinghpur
नरसिंहपुर में आज केशव स्मृति मंडल ने जिले के कोरोना वॉरियर्स का पुष्प वर्षा कर और अंग वस्त्र देकर उनका सम्मान किया .
Corona Warriors honored in Narsinghpur
केशव स्मृति मंडल प्रवासी मजदूरों के लिए भी लगातार प्रयासरत है. केशव स्मृति मंडल नरसिंहपुर-जबलपुर मार्ग से आने वाले प्रवासी मजदूरों को खाने और चाय की व्यवस्था करा रही है. वहीं जो परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं उन्हें भी मंडल द्वारा राशन सामग्री दी जा रही है.
केशव स्मृति मंडल के इस कार्यक्रम का संचालन कमलेश शर्मा ने किया, पूरे कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया था.