नरसिंहपुर। नरसिंहपुर में कोरोना पॉजीटिव मिलने प्रशासन अलर्ट हो गया है. कोरोना पॉजिटिव मरीज को इलाज के लिए करेली बालक छात्रावास में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. साथ ही मरीज के संपर्क में आए दो व्यक्तियों को भी क्वारेंटाइन किया गया है.
नरसिंहपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव, करेली कोविड केयर सेंटर होगा इलाज - corona patient
नरसिंहपुर में मिले कोरोना पॉजीटिव मरीज को इलाज के लिए करेली कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. साथ ही प्रशासन मरीज की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खोजने में जुट गया है.
कोरोना पॉजीटिव मरीज के घर और आसपास के इलाके को सील किया जा रहा है. साथ ही प्रशासन मरीज की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खोजने में जुट गया है. वहीं मरीज के संपर्क में आए दो व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें भी क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है.
करेली एसडीएम संघमित्रा बौद्ध के मार्गदर्शन में तहसीलदार रमेश मेहरा, थाना प्रभारी अनिल सिंघई, मुख्य नगरपालिका अधिकारी स्नेहा मिश्रा सहित, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ ऋषि साहू के निर्देशन में मेडिकल टीम मजबूती से जुट गई है. वहीं संक्रमण की रोकथाम के लिए नगरपालिका की टीम द्वारा बालक छात्रावास के संपूर्ण परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है.