मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ मनाया 'काला दिवस', समस्याओं को लेकर किया धरना प्रदर्शन - MLA Sanjay Sharma

तेंदूखेड़ा में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने 'काला दिवस' मनाकर जमकर विरोध किया, जहां बीजपी द्वारा की गई लोकतंत्र की हत्या, पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुए दामों को लेकर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया गया.

Black day celebrated against BJP
बीजेपी के खिलाफ मनाया गया काला दिवस

By

Published : Jun 30, 2020, 7:37 PM IST

नरसिंहपुर। प्रदेशभर में भारतीय जनता पार्टी के बाद अब कांग्रेस ने भी प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. आगामी उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार के खिलाफ 'काला दिवस' मनाकर अपना विरोध जताया है. इसी कड़ी में तेंदूखेड़ा नगर पंचायत में बीजेपी द्वारा की गई लोकतंत्र की हत्या सहित पेट्रोल और डीजल की बढ़ते हुए दामों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया है.

देशभर में बढ़ती डीजल और पेट्रोल की कीमतें, कांग्रेस के विधायक के साथ हो रही भेदभाव पूर्ण कार्रवाई और गलत तरीके से कांग्रेस के विधायकों की खरीद फरोख्त कर साजिश पूर्ण तरीके से कमलनाथ सरकार गिराई गई और अपनी सरकार बनाकर लोकतंत्र की हत्या की गई.

इसी को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश के संपूर्ण जिला विकासखंड स्तर पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सांकेतिक धरना प्रदर्शन और काले झंडे लेकर रघुपति राघव राजाराम का संकीर्तन करते हुए रैली निकाली गई. इसके अलावा महात्मा गांधी के सामने माल्यार्पण कर पुराने बस स्टैंड परिसर में बीजेपी की लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा, प्रदेश सचिव दीवान शेलेन्द्र सिंह, किसान कांग्रेस के संतोष पटेल, महिला कांग्रेस की शोभा डाली जैन सहित सभी सेक्टरों के अध्यक्ष और कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details