नरसिंहपुर। प्रदेशभर में भारतीय जनता पार्टी के बाद अब कांग्रेस ने भी प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. आगामी उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार के खिलाफ 'काला दिवस' मनाकर अपना विरोध जताया है. इसी कड़ी में तेंदूखेड़ा नगर पंचायत में बीजेपी द्वारा की गई लोकतंत्र की हत्या सहित पेट्रोल और डीजल की बढ़ते हुए दामों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया है.
देशभर में बढ़ती डीजल और पेट्रोल की कीमतें, कांग्रेस के विधायक के साथ हो रही भेदभाव पूर्ण कार्रवाई और गलत तरीके से कांग्रेस के विधायकों की खरीद फरोख्त कर साजिश पूर्ण तरीके से कमलनाथ सरकार गिराई गई और अपनी सरकार बनाकर लोकतंत्र की हत्या की गई.