नरसिंहपुर। कलेक्टर वेद प्रकाश ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अति वर्षा और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद रहें. इस सिलसिले में अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर ने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को निर्देश जारी कर समय पूर्व सभी तैयारियां पुख्ता कर लेने की हिदायत दी है.
जारी निर्देशों में कहा गया है कि आवश्यक राहत के कार्य समय पर पूर्ण किए जाए, जिला मुख्यालय और तहसील स्तर पर आपदा नियंत्रण केन्द्र सप्ताह के सातों दिन और 24 घंटे सक्रिय रखा जाए. बड़े बांधों, जलाशयों, पुलों से संबंधित अमला पूरे समय अलर्ट रहे. जल भराव और बांधों के गेट खोलने की स्थिति पर आवश्यक व्यवस्थाएं तत्परता से कराई जाए.