नरसिंहपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने जिले के नागरिकों से आग्रह किया है कि वे बाहर से आने वाले व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखें, उन्हें कोविड टेस्ट कराने के लिए प्रेरित करें. साथ ही निगरानी रखें कि जब तक टेस्ट का रिजल्ट न आ जाए, बाहर से आने वाले व्यक्ति से न मिले. कोशिश करें घर पर ही रहें. अच्छी तरह से फेस मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. साथ ही हाथों को बार-बार अच्छी तरह से साबुन से धोते रहें.
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने लोगों से की अपील, दूसरे इलाके से आने वाले लोगों से बनाए रखें दूरी
कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने जिले के नागरिकों से आग्रह किया है कि वे बाहर से आने वाले लोगों से दूरी बनाकर रखें, उन्हें कोविड टेस्ट कराने के लिए प्रेरित करें. निगरानी रखें कि जब तक टेस्ट का रिजल्ट न आ जाए, तब तक किसी से न मिलें.
उन्होंने नियमों का पालन नहीं करने वाले लापरवाह लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. कलेक्टर ने कहा है कि अब जिले में कोरोना के प्रकरणों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 17 में से 13 केस बाहर से आए हुए लोगों के हैं और 4 उनके निकट पारिवारिक सदस्यों के हैं. बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए कोरोना घातक है.
उन्होंने लोगों को सचेत किया है कि अगर संभलकर नहीं चले तो जून का महिना जीवन भर की टीस बन सकता है. इसलिए कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि वे बाहर से आने वाले व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखें और गाइड लाइन के नियमों को गंभीरता से लें. ऐसा नहीं करने पर जुर्माना भी भुगतना पड़ सकता है. उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 825 से ज्यादा लोगों पर लगभग 3.70 लाख रूपये का जुर्माना लगाया जा चुका है. यह कार्रवाई लगातार आगे भी होती रहेगी.