नरसिंहपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण सारी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. बच्चों के भी स्कूल कॉलेज बंद हो गए हैं और बच्चों की पढ़ाई भी पिछड़ रही है. बच्चे घर में रहकर बोर हो रहे हैं, जिसे देखते हुए नरसिंहपुर के गोटेगांव की अबेकस एकेडमी ने ऑनलाइन क्लास शुरू करने का निर्णय लिया है.
नरसिंहपुर में ऑनलाइन क्लासेज से पढ़ रहे बच्चे ऑनलाइन के माध्यम से यह एकेडमी बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है. अबेकस क्लास के डायरेक्टर कमलेश नामदेव ने बताया कि लॉकडाउन के चलते लंबी छुट्टियां पड़ गई हैं, जिससे बच्चों का कोर्स पिछड़ रहा है.
इस स्थिति को देखते हुए ऑनलाइन क्लासेस शुरू की है. जिससे विद्यार्थियों में काफी उत्साह है और अभिभावक भी बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि लॉकडाउन के कारण बच्चों का घर में समय काटना बड़ा मुश्किल हो रहा था और उनकी पढ़ाई भी डिस्टर्ब हो रही थी.
कोर्स भी पिछड़ने के साथ-साथ ऐसे हालात में बच्चों के भविष्य पर असर ना पड़े, तभी ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए विद्यार्थियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरी की हैं. इससे अभी से उन्हें प्रैक्टिस भी हो रही है कि ऑनलाइन के माध्यम से कैसे पढ़ाई करना है.
भविष्य में अब शायद ऑनलाइन क्लासेस की डिमांड बढ़ेगी, जिससे बच्चे अभी से यह गुण सीख रहे हैं. इसमें पूर्णता सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो रहा है और बच्चे अपने घर बैठे ही कोर्स को पूरा कर रहे हैं.