मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

व्यापारी ने रची खुद के साथ फर्जी लूट की साजिश, कर्ज से परेशान होकर पुलिस को किया गुमराह - नसिंहपुर न्यूज

नरसिंहपुर के एक व्यापारी सचिन ने कर्ज के बोझ तले दबकर खुद के साथ ही लूट की साजिश रच डाली. पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Aug 3, 2019, 11:11 AM IST

नरसिंहपुर। जिले में लूट के एक मामले में फरियादी ही गुनहगार निकला. नरसिंहपुर पुलिस ने ऐसे ही मामले का खुलासा किया है, जिसमें दो दिन पहले झिराघाटी में बंदूक की नोक पर करेली के व्यवसायी से 12 लाख 70 हजार की लूट हुई थी.

व्यापारी ने रची लूट की साजिश

इस मामले में पुलिस ने जब जांच की, तो सामने आया कि व्यवसायी सचिन पटेल ने ही खुद के साथ लूट की साजिश रची और पुलिस को गुमराह करता रहा. कर्ज की वजह से आए दिन साहूकार सचिन पर कर्ज लौटाने का दबाव बना रहे थे और व्यवसाय में नुकसान होने की वजह से सचिन कर्ज नहीं चुका पा रहा था.

कर्ज के दबाव में सचिन ने झिराघाटी में इस वारदात को अंजाम दिया, उसने गाड़ी में फायर कर खुद को जख्मी किया और फिर पुलिस को अपने साथ लूट होने की सूचना भी दी. फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम और पुलिस की जांच के बाद मामले का खुलासा हुआ कि फरियादी ही आरोपी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details