नरसिंहपुर। मुख्यमंत्री कमलनाथ की नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार के खिलाफ बीजेपी ने नरसिंहपुर में बड़ा प्रदर्शन करने का मन बना लिया है. जिसकी अगुवाई बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह करेंगे. प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार करने के लिए राज्यसभा सांसद और होशंगाबाद सांसद ने नरसिंहपुर में एक बैठक आयोजित की.
4 नवंबर को सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल, राकेश सिंह करेंगे नेतृत्व - आंदोलन का आगाज
प्रदेश सरकार के खिलाफ बीजेपी ने नरसिंहपुर में बड़ा प्रदर्शन करने का मन बना लिया है. जिसकी अगुवाई बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह करेंगे. प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में किसानों के मुद्दे, बढ़ता भ्रष्टाचार और बिजली के बिलों को लेकर बीजेपी राज्य सरकार को घेरने की कोशिश करेगी. राज्यसभा सांसद ने बताया कि बढ़ती महंगाई, प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार, प्रदेश के किसानों की अनदेखी और अनाप-शनाप बिजली के बिलों को लेकर राज्य सरकार को आईना दिखाया जाएगा.
बीजेपी नेता ने बताया कि इस आंदोलन में बीजेपी के साथ आम जनता और भारी मात्रा में किसान मौजूद रहेंगे. यात्रा का समापन कलेक्ट्रेट परिसर में बिजली बिलों की होली जलाकर किया जाएगा.