मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर: शहीद बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजन, शौर्यगाथा पर दिकाई गई लघु फिल्म

नरसिंहपुर में शहीद बिरसा मुंडा की जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शहीद बिरसा मुंडा की शौर्यगाथा के बारे में बताया गया और एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया.

Martyr Birsa Munda's birth anniversary
शहीद बिरसा मुंडा की जयंती

By

Published : Nov 15, 2020, 11:23 PM IST

नरसिंहपुर। शहीद बिरसा मुंडा की जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजन किया गया. इस अवसर पर जनजातीय स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कलेक्टर वेद प्रकाश ने जननायक शहीद बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

शहीद बिरसा मुंडा की जयंती

कार्यक्रम में शहीद बिरसा मुंडा की शौर्यगाथा के बारे में बताया गया और एक वृत्त चित्र/ लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया. अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर और सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव ने भी शहीद बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर वेद प्रकाश ने लोगों को शहीद बिरसा मुंडा की जयंती पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि मानव जाति सैकड़ों साल जंगल में रही. जंगल में रहने के कारण जनजातीय समाज के जीवन जीने के अपने तौर- तरीके थे, इनकी जीवन शैली अलग थी, विभिन्न समाज की जीवन शैली अलग- अलग रहती है. किसी भी समाज की जीवन शैली को एक- दूसरे से बेहतर या पिछड़ा नहीं कहा जा सकता, हर की जीवन शैली अनूठी है.

शहीद बिरसा मुंडा की जयंती

बिरसा मुंडा की 145वीं जयंंती पर CM शिवराज ने दी श्रद्धांजलि

शहीद बिरसा मुंडा ने अपने समाज के परम्परागत अधिकारों और जीवन शैली में अंग्रेजों के हस्तक्षेप का विरोध किया. देश के स्वाधीनता संग्राम में उनका योगदान अविस्मरणीय और प्रेरणादायी है. व्यक्तिगत स्वतंत्रता अत्यंत महत्वपूर्ण है और लोकतंत्र एक सतत प्रक्रिया है, इस दिशा में शहीद बिरसा मुंडा के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details