नरसिंहपुर। शहीद बिरसा मुंडा की जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजन किया गया. इस अवसर पर जनजातीय स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कलेक्टर वेद प्रकाश ने जननायक शहीद बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
कार्यक्रम में शहीद बिरसा मुंडा की शौर्यगाथा के बारे में बताया गया और एक वृत्त चित्र/ लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया. अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर और सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव ने भी शहीद बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर वेद प्रकाश ने लोगों को शहीद बिरसा मुंडा की जयंती पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि मानव जाति सैकड़ों साल जंगल में रही. जंगल में रहने के कारण जनजातीय समाज के जीवन जीने के अपने तौर- तरीके थे, इनकी जीवन शैली अलग थी, विभिन्न समाज की जीवन शैली अलग- अलग रहती है. किसी भी समाज की जीवन शैली को एक- दूसरे से बेहतर या पिछड़ा नहीं कहा जा सकता, हर की जीवन शैली अनूठी है.