नरसिंहपुर। संघ सह संचालक भैया जी जोशी प्रज्ञा प्रवाह कार्यक्रम में हिस्सा लेने मौहद गांव पहुंचे. वो संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह चौहान की मूर्ति का अनावरण करने के लिए यहां आए थे.
सामान्य व्यक्ति को जगाने की जरूरत है-भैयाजी जोशी - नरसिंहपुर
संघ सह संचालक भैया जी जोशी प्रज्ञा प्रवाह कार्यक्रम का हिस्सा बनने नरसिंहपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया.
मूर्ति के अनावरण के बाद उन्होंने जनता को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि जब-जब इस देश के नागरिक टूट कर बिखर गए तब-तब इस देश का नुकसान हुआ है. जब इस देश को गौरव प्राप्त हुआ, देश को सोने की चिड़िया कहा गया, तब भी देश का सामान्य वर्ग ही इसके लिए जिम्मेदार था. जोशी ने कहा कि आज इस देश में उसे जगाने कि जरूरत है जो इस देश को अपना देश मानता है.
साथ ही अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश को जो भी फायदा या नुकसान हुआ है उस सामान्य व्यक्ति के कारण ही हुआ है. इस देश को जो मां मानता है वो ही इस देश का सच्चा नागरिक है और उसे ही जगाने की आवश्यकता है.