शिवपुरी/नरसिंहपुर।मध्य प्रदेश में अनलॉक की प्रकिया शुरु होते ही बाजारों में भीड़ उमड़ने लगी है. प्रदेश के शिवपुरी और नरसिंहपुर जिले की बाजारों से कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें लोग कोरोना संक्रमण को भूलकर बेलगाम बाजारों में घूम रहे हैं. शिवपुरी शहर में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करना भूल गए हैं, हालांकि शहर के चौराहों पर पुलिस तैनात जरुर है , लेकिन वह इस भीड़ को नियमों का पालन करवाने में फेल दिखाई दे रही हैं.
- नरसिंहपुर में भी कुल ऐसा ही हाल
एमपी के नरसिंहपुर जिले में भी कुछ शिवपुरी की जैसे ही हालात देखने को मिले हैं. नरसिंहपुर के गाडरवारा शहर में अनलॉक के दूसरे दिन बाजारों में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए दुकानें खोली गई. बाजार में खरीददारों की भीड़ ऐसी उमड़ी कि यहां कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ते दिखाई दे रहा है. गाडरवारा शहर में प्रशासन द्वारा अनलॉक के दौरान राइट एंड लेफ्ट फार्मूले के तहत दुकानें खोलने की इजाजत दी थी, लेकिन यहां के बाजारों में ऐसा नहीं हुआ. अनलॉक के बाद गाडरवारा शहर में दुकानदारों और लोगों के इस रवैये को देखते हुए जिला प्रशासन ने 2 जून को यहां 5 दुकानों को सील किया था और उन पर 10600 रुपए का जुर्माना लगाया था.