मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Unlock होते ही बाजारों में उमड़ी भीड़, लोगों को नहीं Corona का डर, गाइडलाइन तार-तार

मध्य प्रदेश में अनलॉक के बाद बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है. एमपी के नरसिंहपुर और शिवपुरी में अनलॉक के दौरान बाजारों में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए दुकानें खोली गई.

Unlock
अनलॉक

By

Published : Jun 10, 2021, 5:35 PM IST

शिवपुरी/नरसिंहपुर।मध्य प्रदेश में अनलॉक की प्रकिया शुरु होते ही बाजारों में भीड़ उमड़ने लगी है. प्रदेश के शिवपुरी और नरसिंहपुर जिले की बाजारों से कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें लोग कोरोना संक्रमण को भूलकर बेलगाम बाजारों में घूम रहे हैं. शिवपुरी शहर में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करना भूल गए हैं, हालांकि शहर के चौराहों पर पुलिस तैनात जरुर है , लेकिन वह इस भीड़ को नियमों का पालन करवाने में फेल दिखाई दे रही हैं.

अनलॉक
  • नरसिंहपुर में भी कुल ऐसा ही हाल

एमपी के नरसिंहपुर जिले में भी कुछ शिवपुरी की जैसे ही हालात देखने को मिले हैं. नरसिंहपुर के गाडरवारा शहर में अनलॉक के दूसरे दिन बाजारों में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए दुकानें खोली गई. बाजार में खरीददारों की भीड़ ऐसी उमड़ी कि यहां कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ते दिखाई दे रहा है. गाडरवारा शहर में प्रशासन द्वारा अनलॉक के दौरान राइट एंड लेफ्ट फार्मूले के तहत दुकानें खोलने की इजाजत दी थी, लेकिन यहां के बाजारों में ऐसा नहीं हुआ. अनलॉक के बाद गाडरवारा शहर में दुकानदारों और लोगों के इस रवैये को देखते हुए जिला प्रशासन ने 2 जून को यहां 5 दुकानों को सील किया था और उन पर 10600 रुपए का जुर्माना लगाया था.

PMAY के तहत 10 साल से मकान के इंतेजार में नेत्रहीन घिन्हा बैगा, PM MODI से की अपील

  • सीएम की अपील का नहीं असर

मध्य प्रदेश में अनलॉक की प्रकिया शुरु होने के बाद हालांकि लोग काफी सहज महसूस कर रहे हैं और राज्य सरकार के इस फैसले की सराहना कर रहे है, लेकिन वह मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा कोरोना नियमों के पालन के लिए गई अपील को नहीं मान रहे हैं. प्रदेश में कई ऐसे बाजार हैं जहां पहले की तरह भीड़ जमा होने लगी है जिसके कारण कोराना संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details